लालगंज / प्रतापगढ़। स्थानीय कस्बे के विद्या निकेतन इण्टर कालेज के समीप गुरूवार को नेशनल हाईवे पर बाइक एवं साइकिल की भिडंत मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सराय जगत के डिहवा निवासी रामसमुझ का पुत्र राजेन्द्र वर्मा (25) बाइक से लालगंज की ओर आ रहा था। इस बीच वह अझारा निवासी नन्हें सोनी (50) साइकिल से कहीं जा रहा था। अचानक असंतुलित बाइक व साइकिल की टक्कर हो गयी। दुर्घटना मे राजेन्द्र व नन्हें सोनी को गंभीर रूप से चोटें आयी। सूचना मिलते ही पुलिस घायलों को सीएचसी उपचार के लिये ले आयी। यहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ