शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गुरूवार को लालगंज स्थानीय कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात मे रामपुरखास मे जारी विकास योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाये जाने की बात कही। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र मे मौजूदा भाजपा सरकार के पास राष्ट्रीय विकास के लिये योजनाबद्ध नीति का अभाव है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के मौजूदा राष्ट्रीय परिदृश्य मे एक बार फिर राष्ट्रीय जनमत कांग्रेस शासनकाल की घरेलू आर्थिक नीति का मजबूती से पक्षधर दिखने लगी है। उन्होनें कहा कि यूपीए सरकार की वैदेशिक एवं आर्थिक तथा कूटनय के सिद्धांतों को स्वीकार किये बिना सरकार अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर भी मजबूत भारत के निर्माण का खाका नहीं रख पा रही। उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहा कि रामपुर खास के विकास को चौतरफा गति देने के साथ यहां लोगों के मान सम्मान की सदैव मजबूती नजर आती रहेगी। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने कैम्प कार्यालय पर जुटे लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, रमाशंकर तिवारी, पप्पू तिवारी, आलोक सिंह, अवधेश सिंह, त्रिभु तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, शिवम पाण्डेय, कौशलेश ंिसंह, रामकृपाल पासी, अम्बुज मिश्रा, ज्ञानेन्द्र सिंह, आचार्य राजेश मिश्र, त्रिवेणीधर शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, सिंटू मिश्रा, रामू मिश्रा, सोनू शुक्ला, शुभम शुक्ला, मुरलीधर तिवारी, सत्येद्र सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल, रामअभिलाष यादव आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ