Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:नपा परिषद बेल्हा के चुनाव को लेकर बढी सरगर्मियां



दावेदारी के साथ शुरू किया जनसम्पर्क अभियान


एस के शुक्ला 
प्रतापगढ । नगर पालिका परिषद बेल्हा के चुनाव को लेकर सरगर्मीया तेज होती जा रही है ।पालिका अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न दलो व निर्दल रूप से दर्जन भर से अधिक लोग दावेदारी ठोकते हुए अपना - अपना गुणा गणित करने के साथ - साथ मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसम्पर्क भी शुरू कर दिए है । जहॉ बसपा से दावेदारी अध्यक्ष पद के लिए कर रही श्रीमती राखी जैन जहॉ महिलाओ के बीच में अपनी घुसपैठ बनाने में लगी है वही उनके पक्ष में उनके पति बसपा नेता  सन्तोष जैन भी उनका भरपूर सहयोग करते हुए लोगो के बीच जनसम्पर्क अभियान चला रखा है । इसी तरह भाजपा से दावेदारी कर रहे समाजसेवी भाजपा नेता रवि प्रताप सिह साधना सिह ने भी सघन जनसम्पर्क अभियान महिलाओं के बीच शुरू कर रखी है इस अभियान में उनके पति भाजपा नेता समाज सेवी रवि प्रताप सिह का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।


इसी क्रम में हिन्दुवादी नेता विजय सिह भी अपनी पत्नी प्रिंयका सिह के पक्ष में दिन रात संघन जनसम्पर्क अभियान चला रखा है ।इसी तरह अद एस की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व समाज सेवी श्रीमती पूनम गुप्ता भी नगर पालिका बेल्हा परिषद के अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकते हुए संघन जनसम्पर्क अभियान महिलाओं के टोली के संग चला रखी है, वही दूसरी ओर उनके पति देवेन्द्र गुप्ता एडवोकेट उनके कंधे से कंधे मिलाते हुए अधिवक्ताओ के बीज में सहयोग मॉग रहे है । गुरूवार को पूनम गुप्ता महिलाओं के टोली संग चिलबिला व महुली क्षेत्र में घर घर जाकर संघन जनसम्पर्क कर अध्यक्ष पद का दावेदार बताते हुए चुनावी समर में अपने पक्ष में मतदान की अपील की ।इस दौरान उन्होने कहा कि आप सब के हौसले को देखकर मुझे यकीन हो गया है कि इसी तरह सहयोग रहा तो कामयाबी जरूर मिलेगी ।उन्होने कहा कि यदि जनता का अर्शीवाद मिला तो नगर  क्षेत्र को प्रदेश का नंबर वन नगर  क्षेत्र बनाना है, इस बात को ध्यान में रखकर हमें अपना अगला कदम बढ़ाना होगा। उन्होने कही कि हमें अपनी कार्यप्रणाली से जनता का दिल जितना है और जनता का दिल हम तभी जीत सकते है, जब तक उनकी समस्याओं का समधान नहीं कर देते। वही भाजपा नेता रवि सिह की पत्नी श्रीमती साधना सिह का कहना है कि  हम सब को आपसी मतभेद दूर करके एक साथ मजबूत होकर चुनाव लड़ना है और क्षेत्र का इतिहास बदल देना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरा नहीं नगरवासियों के जनता का है । मेरी जीत नगर वासियों की जीत होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे