शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ।नगर के चिलबिला स्थित उमरवैश्य धर्मशाला पर जिला उमर वैश्य समाज सभा की मासिक बैठक अध्यक्ष शिवप्रसाद उमरवैश्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में समाज सभा द्वारा आयोजित 11वॉ सामूहिक विवाह कराने पर विचार विमर्श कर सहमति बनी ।इस दौरान समाज सभा के संरक्षक रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा का उक्त विवाह 27 अपैल 2018 में होगा, जो राष्टीय स्तर का होगा ।उक्त विवाह में कई प्रांतो की कन्याओं को शामिल किया जायेगा ।पदाधिकारियो से फार्म वितरण व अन्य प्रांतो में भेजने की अलग अलग जिम्मेदारिया निभाने की बात कही ।बैठक मे महामंत्री गुलाब चन्द्र, श्रीराम उमरवैश्य, डॉ श्याम, कडेदीन, हनुमान, महिमा गुप्ता, गुलाब चन्द्र, जगन्नाथ, मनोज, पूनम गुप्ता, महादेव समेत आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ