गोण्डा।गुरुवार को सुबह तरबगंज नवावगंज मार्ग पर झामपुरवा गाँव के सामने हुई एक सड़क दुर्घटना मे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलो को सीएचसी तरबगंज निजी वाहन से ले जाया गया।जहाँ गम्भीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया गया।जिसमे एक की हालात नाजुक बनी हुई है।
ज्ञात हो की सुबह 9बजे डिस्कवर मोटरसाईकिल यूपी 42एए2651से घायल उपरोक्त गौहानी के तरफ से आरहे थे।जैसे ही तरबगंज नवावगंज मार्ग पर पहुँचे तो तरबगंज के तरफ से आरही लगभग 100की स्पीड से टाटा बस यूपी43टी8172 से जोरदार टक्कर होगयी।और मोटरसाईकिल का पहिया टाटाबस के अगले हिस्से मे फंसकर लगभग 100मीटर तक घसीटता हुआ चला गया।स्थानीये लोगो की मदद से बस मे फंसी मोटरसाईकिल को निकालकर घायलो को निजी वाहन से सीएचसी तरबगंज लेजाया गया।जहाँ घायलो की स्थिती नाजुक देखते हुए डाक्टरो ने जिलास्पताल गोण्डा रेफर कर दिया।जिसमे एक की हालात काफी नाजुक बनी हुई है।
घायलो की पहचान अरविन्द मिश्र55 पुत्र राजवहादुर मिश्र निवासी ग्राम अमदही पूरे रूदी पुरवा थाना उमरीबेगमगंज वा अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम घाँचा थाना तरबगंज के रूप मे हुई है। दोनो वैवाहिक आयोजनो मे नाचगाने का काम करते थे।
सबसे बड़ी बात की मौके पर ना डायल 100 मिली ना एम्बूलेन्श 102मिली और तो और घटना तरबगंज थाने से मात्र दो किमी पर घटी और सूचना देने के बाद भी थाने से सिपाही एक घन्टे बाद मौके पर पहुँचे।जबकि बस छोड़कर ड्राईवर फरार होगया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ