सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पहुँचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना । शहर में करोडो रूपए की योजनाओं का किया शिलान्यास । सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में ली अधिकारियों की मीटिंग । लंबित कार्यो को जल्द निपटाने के दिए निर्देश ।
आज नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने अधिकारियो की मीटिंग लेकर लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया । वहीं सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में नगर पालिका परिषद द्वारा किये गये 14 करोड़ 10 लाख के कार्यो का शिलान्यास भी किया । 26 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को स्वीकृति पत्र वितरण किये मंत्री नें कहा कि सरकार की मंशा है कि 2022 तक सभी लोगो के पास अपना आवास हो। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना में 2.50/- लाख रूपये तक की अनुदान राशि लाभार्थियों को दी जायेगी जिससे वह अपना मकान बना सकें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि शहर में जो भी कार्य चल रहे है उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायें। अधूरी बनी हुई सड़को को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों का दिया जाना चाहिये कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिये।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ