राकेश गिरी
बस्ती । जनपद में धान क्रय केन्द्रों पर किसानों द्वारा लाये गये धान में गुणवत्ता संबंधी विवाद के निवारण हेतु अपर जिलाधिकारी/जिला धान खरीद अधिकारी भवगवान शरण ने तहसील एवं जनपद स्तर पर धान विष्लेशण हेतु कमेटी का गठन कर दिया है। तहसील स्तर पर गठित कमेटी में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को कमेटी का अध्यक्ष एंव मण्डी समिति के सचिव/ग्रेडर, क्रय केन्द्र प्रभारी एंव क्षेत्र के दो प्रगतिशील किसानों को कमेटी का सदस्य बनाया गया हैं इसी प्रकार जनपद स्तर पर गठित कमेटी में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अध्यक्ष एवं क्रय केन्द्र के जिला स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्र के दो प्रगतिशील किसान कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी का गठन करते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धान क्रय केन्द्रो पर आने वाले धान की गुणवत्ता परीक्षण से यदि किसान संतुष्ट नही है ंतो वह तहसील स्तर पर गठित कमेटी में अपील कर सकता है। यह कमेटी अधिकतम 48 धण्टे के अन्दर संबंधित कृषक के सामने धान की गुणवत्ता आदि से ंसबंधित विष्लेशण कर निर्णय लेंगी। इसके वावजूद भी यदि कोई किसान तहसील स्तर पर नामित कमेटी की आख्या से संतुष्ट नही होता है तो वह दो दिन के अन्दर जिला स्तर पर गठित कमेटी में अपील कर सकता है। जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा भी 48 धण्टे के अन्दर धान का विष्लेशण कर अन्तिम निर्णय लिया जायेंगा। जो सभी पक्षो द्वारा मान्य होंगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ