राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती जिला अस्पताल में आने वाले आंख के मरीजो के लिए बड़ी खुशखबरी है । डॉ आशीष नारायन के प्रयास यह सम्भव हुआ । जिला अस्पताल में फेको मशीन लगने से अब आंखों का ऑपरेशन अत्याधुनिक विधि से आपरेशन हो सकेगा । आज जिला अस्पताल में फेको मशीन का हुआ उदघाट्न मुख्य चिकित्साधिकारी जे एल एम कुशवाहा ने किया उदघाट्न । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला , कैली डॉ वी के वर्मा सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे । उदघाटन के पहले दिन 2 मरीजों का आपरेशन डॉ आशीष नारायन त्रिपाठी ने सफलतापूर्वक किया । डॉ आशीष नारायन त्रिपाठी ने बताया कि अत्याधुनिक मशीन लग जाने से बस्ती मण्डल के मरीजो को काफी राहत मिलेगी । जिसके लिए लोगो को पहले प्राइवेट अस्पतालों के यहाँ जाना पड़ता था । अब लोगो को यहाँ इसकी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ