शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगरपालिका अध्यक्ष का नामांकन एडीएम न्यायालय में होगा। इसके साथ ही नगर पंचायतों के अध्यक्षों, वार्डो के सभासदों का नामांकन स्थल भी निर्धारित कर दिया गया है। निकाय चुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट शंभु कुमार ने 22 नामांकन स्थल चिन्हित किए हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री, दाखिला, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन भी यहीं से किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव कार्यालय के मुताबिक नगर पालिका के वार्ड संख्या एक से पांच तक सभासदों का नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित सीआरओ न्यायालय में, वार्ड संख्या छह से 10 तक सभासदों का नामांकन एसओसी न्यायालय, वार्ड संख्या 11 से 15 तक के सभासदों का नामांकन डीडीसी प्रथम न्यायालय में, वार्ड संख्या 16 से 20 तक के लिए एसडीएम सदर न्यायालय तथा वार्ड संख्या 21 से 25 तक के लिए एएसडीएम प्रथम न्यायालय कलेक्ट्रेट को नामांकन स्थल बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में अध्यक्ष पद के लिए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभाकक्ष-प्रथम और इसी नगर पंचायत के सदस्य पद के वार्ड संख्या-एक से 11 तक के लिए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभाकक्ष-प्रथम, नगर पंचायत कटरामेंदनीगंज अध्यक्ष पद के लिए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभाकक्ष-द्वितीय और इस नगर पंचायत के सदस्य पद में वार्ड संख्या एक से 10 तक के लिए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभाकक्ष-द्वितीय को नामांकन स्थल बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत अंतू के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम सदर न्यायालय और इसी नगर पंचायत के सदस्य पद के निर्वाचन के लिए वार्ड संख्या एक से 10 तक के लिए न्यायालय तहसीलदार सदर को नामांकन स्थल बनाया है। नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम पट्टी न्यायालय और सदस्य पद में वार्ड संख्या एक से 10 तक लिए न्यायालय तहसीलदार पट्टी तथा नगर पंचायत कुंडा के अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम कुंडा न्यायालय और इसी नगर पंचायत में सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या एक से 15 तक के लिए न्यायालय तहसीलदार कुंडा को नामांकन स्थल बनाया गया है। नगर पंचायत मानिकपुर के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन अपर तहसीलदार न्यायालय कुंडा और इसी नगर पंचायत के सदस्य पद के लिए वार्ड एक से 12 तक के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार कुंडा को नामांकन स्थल बनाया गया है। नगर पंचायत लालगंज के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए एसडीएम लालगंज न्यायालय और इसी नगर पंचायत में वार्ड संख्या एक से 16 तक के लिए न्यायालय तहसीलदार लालगंज को नामांकन स्थल बनाया गया है। नगर पंचायत रानीगंज अध्यक्ष पद का नामांकन एसडीएम रानीगंज न्यायालय और इस नगर पंचायत के वार्ड एक से 15 तक के सदस्यों का नामांकन तहसीलदार रानीगंज के न्यायालय में होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ