लालगंज / प्रतापगढ़। तहसील स्तरीय कृषक ऋणमोचक प्रमाण पत्र वितरण के दूसरे चरण के शिविर में सात सौ किसानों को फलली ऋणमाफी का समारोहपूर्वक प्रमाण पत्र वितरित हुआ। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ी संख्या मे आये किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि कृषि क्षेत्र की आत्मनिर्भरता ही देश की प्रगति का मूलमंत्र है। सांसद प्रमोद तिवारी ने किसानों के फसली ऋणमाफी को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल को स्वागतयोग्य ठहराते हुये आगे कहा कि केंद्र सरकार यूपी को अतिरिक्त वित्तीय संसाधन मुहैया कराये ताकि सभी किसानों के हर तरह के कर्ज पूरी तरह माफ हो सके और किसान कर्जमुक्त होकर अनाज उत्पादन के क्षेत्र मे प्रदेश तथा देश को समर्थवान बना सके। वरिष्ठ सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों को खाद व बीज तथा कीटनाशक क्षेत्र मे भी गुणवत्तापरक निःशुल्क लाभकारी संसाधन सरकार खुद मुहैया कराये जिससे किसानों की उपज मे स्वतः इजाफा हो सके। उन्होनें पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह नीति केंद्र सरकार का उदाहरण रखते हुये प्रधानमंत्री से कहा कि वह देश भर मे किसानों की आत्महत्याओ को रोकने के लिये एकमुश्त कर्जमाफी का ऐलान करें। बतौर विशिष्ट अतिथि विश्वनाथगंज से अपनादल के विधायक डा0 आरके वर्मा ने प्रदेश सरकार के इस कर्जमाफी को किसानों के लिये वरदान ठहराते हुये इसे भाजपा अपनादल सरकार की किसानों के लिये सबसे बड़ी सौगात ठहराया। विधायक डा0 वर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार तथा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार संयुक्त रूप से देश के किसानों को बेहतर पैदावार के लिये पिछली सरकारों की अपेक्षा पहली बार हर जरूरी मजबूत संसाधन उपलब्ध कराने मे सफल साबित हो रही है। अध्यक्षता करते हुये उपजिलाधिकारी कोमल यादव ने राज्यसरकार की कृषक ऋणमोचक योजना के महत्व को बताते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर शासन और प्रशासन द्वारा एक एक लाभार्थी किसानों को इस योजना से शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिये पारदर्शिता के साथ कदम उठाया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि अभी भी तहसील प्रशासन ऋणमाफी योजना से छूटे किसानों को लाभान्वित करने के लिये ऐसे शिविर का संचालन जारी रखेगा। समारोह का संचालन अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम मे सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक डा0 आरके वर्मा ने किसानों को प्रमाण पत्र भी बांटे। शिविर का संयोजन तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन बीडीओ आलोक सिंह ने किया। शिविर मे विभिन्न बैंक शाखाओं के काउन्टर पर भी कृषकों की दिनभर भीड़ जमा देखी गयी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार, आरके रामलोचन त्रिपाठी, एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय, रामचंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, रमाशंकर तिवारी, संतोष सिंह, गीता सिंह, ददन सिंह, बृजेश द्विवेदी, अवधेश सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, संतोष द्विवेदी, भैयाराम तिवारी, अशोक सिंह, आशीष तिवारी, राजू पाण्डेय, भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ