आॅंगनबाड़ी केन्द्रो पर मापा गया नौनिहालों का वजन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज क्षेत्र के रामपुर संग्रामगढ़ विकास खण्ड में शुक्रवार को नौनिहालों के सुरक्षित स्वास्थ्य को लेकर वजन दिवस आभियान संपन्न हुआ।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अफसरों की देख रेख में नन्हें मुन्ने बच्चों का वजन मापा गया। बाल विकास परियोजना विभाग के संयोजन में कार्यकत्रियों ए आशा तथा एएनएम के जरिये बच्चों को कुपोषण से बचाव की सफलतापूर्वक पहल दिखी। झ्स मौके पर सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुये अभिवावक माताओं को शिशुओं के सुरक्षित स्वास्थ्य एवं इन्हें कुपोषण से बचाव के लिये नियमित वजन परीक्षण की उपयोगिता की वृहद जानकारियां दी। उन्होने बच्चों के पालन पोषण में जागरुक मां की भूमिका के तहत साफ परिवेश तथा पौष्टिक आहार के प्रति जागरुकता की भी बात समझायी। आभियान के तहत जिले व तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अफसरों ने पर्यवेक्षण भी करते दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ