लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बेलहा गांव में कान का पुरवा निवासी धर्मेन्द्र शुक्ल ने बीती तीन अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा खेत में सिंचाई के समय सोते हुए सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि अज्ञात बदमाशों के जानलेवा हमले में वह बेहोश हो गया था। घटना के बाद से उसका इलाहाबाद एसआरएन में इलाज जारी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ