लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के डगरारा मटियारी गांव में घर में ताला तोड़कर नामजद आरोपियों के द्वारा चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव के श्रीपाल वर्मा की पत्नी पार्वती ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती नौ सितम्बर की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गांव के शेर बहादुर, कमल सिंह तथा राम करन सिंह व सूरज ने मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व बैनामें के कागजात उडा लिए। पीड़िता के मुताबिक उसने घटना की सूचना पुलिस को दी किन्तु नामजद आरोपियों के प्रभाव में पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही थी। इस पर उसने जब उच्चाधिकारियों से फरियाद की तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार को चार आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाल बालेन्दु गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के कई पहलुओं पर जांच जारी है। कारवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ