लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के निधई का पुरवा मेढ़ावा की एक पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज तथा काॅल व वाह्टसअप पर गन्दी फोटो बनाकर अपलोड किए जाने के मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। पीड़िता रंजना यादव ने एसपी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात मोबाइल नम्बरों का जिक्र करते हुए कहा है कि इन नम्बरों से उसके फोन पर अश्लील मैसेज तथा काॅल के जरिए गन्दी गन्दी गालियां दी जाती हैं। यही नहीं पीडिता ने कहा है कि आरोपियों द्वारा चोरी छिपे उसकी फोटो खींचकर अश्लील फोटो तैयार कर गाली गलौज व गलत वीडियो से कूट रचना भी की गई है। पीड़िता ने एसपी से कहा है कि बीती चैदह अगस्त को उसने कोतवाली पुलिस को आपबीती सुनाते लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की फरियाद भी की थी। किन्तु कोतवाली पुलिस जांच के नाम पर कार्यवाही करने से कतराती आ रही है। इससे आरोपियों के द्वारा उसे और अधिक परेशान किया जा रहा है। पुलिस कप्तान शगुन गौतम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ को भी फटकार लगाते मुकदमा दर्ज कराए जाने के आदेश दिए। इस पर सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के साथ जालसाजी तथा कूट रचना जैसे गम्भीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत सीओ रमाकान्त यादव का कहना है मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस को पीडिता के द्वारा दर्शाए गए नम्बरों को सर्विलांस पर लेकर काॅल डिटेल के चिन्हित कर आरोपियों के धर पकड़ के कड़े निर्देश दिए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ