दर्रा गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की ग्रामीणों को सौंपी सौगात
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शनिवार को स्थानीय कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि नोटबंदी से गरीब व आम आदमी का नुकसान हुआ और इससे गरीबों को तो कुछ नहीं मिला किन्तु अमीरों की चांदी हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा और एक और अटल सरकार के पूर्व मंत्री अरुण शौरी के आर्थिक मामलों में ताजा बयान को लेकर सरकार पर तंज कसा कि इन पूर्व मंत्रियों के बयान ने अपनी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से रहस्य से पर्दा उठा ही दिया कि निन्याननबे प्रतिशत बैंकों में धन जमा करने के उपरान्त अमीर का काला धन सफेद हो गया और वह और भी अधिक अमीर हुआ। बकौल प्रमोद तिवारी नोटबदी से आम आदमी अधिक तंग व परेशानी से जूझ रहा है। कांग्रेस सांसद श्री तिवारी ने दावे के साथ कहा कि लगभग चार लाख करोड़ पूंजीपतियों का मनी लाॅण्ड्रिंग का काला धन सफेद हुआ है। उन्होंने इसे देश के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा और इस शताब्दी का सबसे बड़ा घोटाला भी करार दिया। श्री तिवारी ने भारतीय रिजर्व बैंक के भी सच को स्वीकारने का हवाला देते हुए कहा कि आर्थिक मंदी के इस दौर में राष्ट्रीय विकास दर और अधिक गिरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीन साल में मोदी सरकार ने छः करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था किन्तु सरकार की असफल नीतियों के चलते एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हो गये हैं। कांग्रेस के राज्ससभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार से कहा है कि दिनोदिन आर्थिक मोर्चे पर विफलता का सामना कर रही वह अपनी सरकार का एक श्वेत पत्र जारी करें ताकि जनता सच्चाई से रुबरु हो सके। वहीं उन्होंने जीएसटी को लेकर भी केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम को नाकाफी करार देते हुए कहा कि इससे देश की जनता का कुछ भी भला होने वाला नहीं है। श्री तिवारी के मुताबिक वायदे के अनुसार जब तक एक दर नहीं रखी जायेगी और व्यापारियों को व्यापार के लिए ईमानदारी भरा उन्मुक्त वातावरण नहीं दिया जायेगा, तब तक जीएसटी का फंदा उपभोक्ता व व्यापारी दोनों के गले में और भी कसता जायेगा। उन्होंने सरकार से सवाल दागा कि आखिर व्यापारी व्यापार करे या फिर इंस्पेक्टर राज के सामने अपना लेखा जोखा लेकर खड़ा रहे। श्री तिवारी ने कहा कि कास सरकार ने कांग्रेस का सुझाव मान लिया होता तो उसे जीएसटी को लेकर इतनी जल्दी झुकना नहीं पड़ता। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि सरकार के जीएसटी में बदलाव से यह साबित हो गया है कि जीएसटी लागू करने का समय गलत था और जीएसटी का स्वरुप न तो व्यापारियों के हित में है न तो उपभोक्ताओं के हित में है। सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के इस बयान का स्वागत किया है कि कांगेस पार्टी की सरकार बनने पर जीएसटी का मौजूदा स्वरुप समाप्त करेंगे तथा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से वार्ता करने के उपरान्त जीएसटी का नया कानून बनायेंगे।इस दौरान प्रतिनिधि राम मिलन तिवारी, भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल व आशीष उपाध्याय भी मौजूद रहे। इसके पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर विकास खण्ड के दर्रा गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीणों को सौगात सौंपी। यहां जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास में सघन विद्युतीकरण का मिशन विकास के उजाले के साथ क्षेत्र को औद्योगिक विकास की मजबूत पहल की ओर खड़ा करना है। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू व संचालन रामबोध शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन ग्राम प्रधान धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लालजी सिंह ने किया। इस मौके पर दृगपाल यादव, सूर्यभान सिंह, अंशुमान तिवारी, विकास सिंह, ओम नारायण पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, बबन सिंह, माताफेर सिंह, महेन्द्र सिंह, नन्हे पाण्डेय, अनिल सरोज, रमाशंकर रजक, संजय सिंह, डाव वीरेन्द्र सिंह, हनुमान सिंह, शिवकरन यादव, शशिधर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ