लालगंज, प्रतापगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाइयों के चुनाव हुए चार साल बीतने पर ब्लॉकों में तैनात शिक्षकों में जिला कार्यकारिणी के प्रति खासा उबाल देखने को मिल रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाइयों के चुनाव बीते फरवरी 2013 में कराए गए थे। नियमानुसार ब्लाक इकाइयों का कार्यकाल सिर्फ तीन बर्षो का होता है। चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री विनय सिंह व कोषाध्यक्ष राजेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा चुनाव कराये जाने की मांग को हम जायज मानते है। सदस्यता अभियान के पश्चात जिला कार्यकारिणी की बैठक कर चुनाव के सिलसिले में विस्तृत वार्ता की जायेगी और जिला कार्यकारिणी का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष को भेजकर चुनाव की सहमति प्राप्त कर चुनाव कार्यक्रम तय किया जाएगा। जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल का कहना है कि वर्ष 2017 के शिक्षकों की सदस्यता अभी नहीं हो सकी है। सदस्यता पूर्ण होने के उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाइयों का चुनाव कराया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ