अमरजीत सिंह
फैजाबाद:नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का 19 वां दीक्षान्त समारोह, लाखो खर्च हो गये इसके बाद भी अव्यवस्थाएं दिखी, रिहर्सल हुआ पर छात्रों में अनुशासन नहीं दिखा हालत यह रही कि कुलपति के भाषण के बीच में राज्यपाल को छात्रों को अनुशासित रहने की नसीहत देनी पड़ी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर त्रिलोचन महापात्रा के भाषण के दौरान छात्रों के बीच गहमागहमी को लेकर उन्होने अनुशासन का पाठ कराया। पूरे आयोजन के दौरान भीषण गर्मी को लेकर छात्र परेशान दिखे
नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का 19वां दीक्षान्त समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच विश्वविद्यालय परिसर में टेंट लगाया गया था इस टेंट की कड़ी सुरक्षा की गयी थी करीब 10 बजकर 30 मिनट राज्यपाल का हेलीकाप्टर उतरने वाला था परन्तु कड़ी सुरक्षा और पास को लेकर छात्र गेट पर भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे जब मंच के संचालक को लगा कि कुर्सिया खाली रहेंगी तो उन्होने मंच से पास और बिना पास वाले छात्रों को अंदर आने का निर्देश जारी किया इसके बाद कुर्सियां भर सकी
विश्वविद्यालयके कुलपति प्रो अख्तर हसीब अपना उपलब्धियों का बखान कर रहे थे छात्र शोर मचा रहे थे शोर बढ़ता देखकर राज्यपाल ने कुलपति का भाषण रोककर छात्रों को अनुशासित रहने की नसीहत दी रिहर्सल होने के बाद भी शपथ लेने के दौरान बार बार कुलपति द्वारा छात्रों को इसकी जानकारी देनी पड़ी मुख्य अतिथि प्रोफेसर त्रिलोचन महापात्रा मंच से कृषि सम्बंध अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे थे परन्तु कुछ छात्र डिग्री को लेकर शोर मचाने लगे हालत यह हो गयी पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा राज्यपाल की मौजूदगी होने के कारण एसएसपी व मुख्य विकास अधिकारी छात्रों के बीच पहुंचे राज्यपाल रामनाईक ने छात्रों को कोई भी दिक्कत होने पर राजभवन आने का आमंत्रण दिया तथा अनुशासित रहने की भी नसीहत दी
पूरे आयोजन पर विश्वविद्यालय द्वारा लाखो खर्च किये गये परन्तु भीषण गर्मी के बाद भी चंद कूलरो की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा नही की जा सकी पूरे आयोजन के दौरान पंडाल में भीषण गर्मी को लेकर छात्र छात्राओं से लेकर विशिष्ट अतिथि तक विश्वविद्यालय द्वारा बांटी गयी से पंखा हाकते नजर आये। हालत तो यह थी मंच पर पीछे खड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाली छात्राएं रुमाल से पंखा हाक रही थी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ