शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। राष्ट्रीय युवा पार्टी के तत्वाधान मे चौरसिया समाज की एक बैठक आगामी 11 अक्टूबर को दिन में 11 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के बाबागंज स्थित व्यापार मण्डल कार्यालय में आहूत की गयी है। उक्त आशय की जानकारी रामजी चौरसिया ने देते हुए बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में घनश्याम चौरसिया (प्रमुख व जिला पँचायत सदस्य अमेठी), विशिष्ट अतिथि- विनोद कुमार चौरसिया कौशाम्बी, राकेश चौरसिया (सी डी पी ओ पट्टी ),इँ० विनोद चौरसिया प्रतापगढ,
सतीश चौरसिया (लेखाकार सुप्रिमटेन्डेट सिचाई विभाग), सन्दीप चौरसिया एफसीआई मौजूद रहेंगे। उन्होंने समस्त चौरसिया बन्धुओ से बैठक में शामिल होने की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ