गोण्डा।मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के करोहामान गांव में अज्ञात चोरो द्वारा घर के सामने बंधी भैस को चुरा ले गये।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के करोहामान गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र नग्गा के घर के सामने बंधी भैस को अज्ञात चोर चुरा कर चलते बने। पीडित जब तड़के सो कर उठा तो देखा भैस गायब है। गांव व आस-पास बहुत खोज-बीन किया परन्तु भैस का अता-पता नही चला। पीडित जग प्रसाद ने बताया कि भैस की कीमत लगभग चालीस हजार रुपये की थी। वही कोतवाल दद्न सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।


बहुत दुख हुआ
जवाब देंहटाएं