Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:छुट्टा जानवर को लेकर किसान यूनियन की पंचायत


गोंडा। बुधवार को तहसील के सामने भाकियू (भानू) की पंचायत आयोजित की गई। अध्यक्षता यूनियन के मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रताप यादव ने व संचालन कृष्ण कुमार शुक्ल ने किया। पंचायत को संबोधित करते हुए बालकराम यादव ने कहा कि छुट्टा जानवर किसानों के लिए समसया बन चुके हैं। लेकिन सरकार इस विषम समस्या पर ध्यान नही दे रही है। प्रभुदयाल गोस्वामी ने कहा कि किसानों की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन उनकी समस्या का सरकार संज्ञान नही ले रही है। जिससे अन्नदाता कहे जाने वाले किसानो की स्थित बदहाल होती जा रही है। समय से सरकारी समितियों पर खाद व बीज न मिलने से उन्हें मजबूर होकर प्राइवेट दूकानो से खाद व बीज खरीदना पड़ता है। जिससे उन्हें मजबूर होकर अधिक मूल्य पर खाद व बीज लेना पड़ता है। यही नही फसल तैयार होने के बाद उसे बेंचने के लिए क्रयकेंद्र का भी उन्हें चक्कर लगाना पड़ता है। कुछ किसानों की तो फसल सरकारी मूल्य पर बिक जाती है। अधिकतर किसानों को बाजार में औने पौने मुल्य पर बेंचने के लिए विवस होना पड़ता है। बाबूराम कुरील, मेवालाल गोस्वामी, माधवराज सिंह, खुशीराम सिंह एवं संतोष् तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने पंचायत को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित8 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें सरयू नदी की सफाई कराने, बाढ़ को रोंकने के लिए सरयू व टेढ़ी नदी को घाघरा से जेड़नेघुमंतू पशुओं से किसानों को छुटकारा दलिाने के लिए गौशाला का निर्माण कराने, 60 0र्ष की आयु पूरी की चुके किसान व मजदूरों को 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिलाये जाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किये जाने, ग्राम पूरे अंगद के समस्त चकमार्गों की पैमाइस करवाकर अवैध कब्जे से मुक्त कराने व हल्का लेखपाल का स्थानांतरण किये जाने, भालियन पुरवा निवासी मुशीराम का ट्रेक्टर दबंगों से वापस दिलाने, एवं कुंदुरखी चीनी मिल से गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य को दिलाये जाने की मांग की गई है। विश्राम कश्यप, छोटेलाल यादव, शाहबदीन, सुंदरपती, सुनीता, सावित्री देवी, निर्मला देवी, कमलेश कुमारी एवं ननकई सहित तमाम लोग मोजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे