Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच मामूली कहा सुनी में टिकेट वितरक ने स्टेशन अधीक्षक को पीटा


बिछिया (बहराइच)। बिछिया बाजार में होटल पर खाना खाते समय स्टेशन अधीक्षक पर टिकट वितरक ने हमला कर दिया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को छुड़ाया। रात में मामला शांत हो गया।
इसके बाद मंगलवार दोपहर में स्टेशन अधीक्षक ने टिकट वितरक को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर टिकट वितरक ने स्टेशन अधीक्षक पर टिकट वितरण में घोटाले का आरोप लगाया है।

गोंडा-मैलानी प्रखंड पर बिछिया रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन जंगल के बीच है। स्टेशन पर अधीक्षक के पद पर गोपीराम की तैनाती है। जबकि टिकट वितरण का कार्य पयागपुर निवासी अंकित शुक्ला संभाल रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक और टिकट वितरक प्रतिदिन की तरह सोमवार रात भोजन करने बिछिया बाजार में एक होटल पर पहुंचे।
इसी दौरान बातचीत में कहासुनी शुरू हो गई। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि टिकट वितरक अंकित शुक्ला ने हमला कर मारापीटा। स्टेशन अधीक्षक ने विरोध किया तो दोनों में जमकर हाथापाई हुई। इसी दौरान सुजौली थाने की पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। हालांकि मंगलवार दोपहर में स्टेशन अधीक्षक ने सुजौली थाने पहुंचकर टिकट वितरक पर हमले का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थानाध्यक्ष अशरफ परवेज का कहना है कि टिकट वितरक के खिलाफ हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
उधर इस मामले में जब टिकट वितरक से बात की गई तो उसने कहा कि टिकट वितरण कार्य में स्टेशन अधीक्षक के कहने पर 71 हजार रुपये से अधिक का घोटाला किया गया। उसी मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक ने भला बुरा कहा। जिसमें मारपीट हुई। उसने हमला करने से इंकार किया। एसओ का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चल रही विजिलेंस जांच
बिछिया रेलवे स्टेशन पर टिकट वितरण में दो चक्रों में ढाई लाख रुपये से अधिक का घोटाला हो चुका है। इस मामले की शिकायत होने पर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू करवाई। गोरखपुर की विजिलेंस टीम जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे