अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर ।। तनाव पूर्ण माहौल में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच बढ़या फरीद खाँ के कोटेदार का खुली बैठक में चयन सम्पन्न हुआ । संगीता सिंह पत्नी सुधीर सिंह के पक्ष में 495 ग्रामीणों व शीला पत्नी विजय कुमार के पक्ष में 441ग्रामीणों ने समर्थन दिया ।
जानकारी के अनुसार विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रा.पं.बढ़या फरीद खाँ में ग्रा.प्रधान सरिता सिंह की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी दुर्गा प्रसाद ज्येष्ट गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला व शिव प्रकाश मिश्र ग्रा.पं.अधिकारी की मौजूदगी कोटेदार के चयन हेतु खुली बैठक आयोजित हुई ।सरकारी खाद्यान्न उचित दर विक्रेता के लिए संगीता सिंह पत्नी सुधीर सिंह, सरस्वती सिंह पत्नू अजीत सिंह,शीला देवी पत्नी विजय कुमार पांडेय , विजय कुमार पुत्र जगदम्बिका ने आवेदन किया । दो प्रमुख उम्मीदवारों के पक्ष में खड़े ग्रामीणों की गणना नतीजों को सुनाते हुए नोडल अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि संगीता सिंह पत्नी सुधीर सिंह के पक्ष में 495 ग्रामीणों ने वहीं शीला पत्नी विजय कुमार के पक्ष में 441 ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया । संगीता सिंह के पक्ष में 44 ग्रामीणों का समर्थन अधिक पाए जाने पर संगीता सिंह को ग्रा.पं.बढ़या फरीद खाँ का कोटेदार चयनित किया गया । तनाव के मददेनदर थानाध्यक्ष रेहरा बाजार सुरेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे मुन्ना सिंह, विश्व प्रताप सिंह, दलपत सिंह, अनीस तिवारी, गूठे बब्लू सिंह, गनपत सिंह, वकील, परसराम, कौशल कुमार सिंह ,गुरू प्रसाद सिंह, घनश्याम सैनीआदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ