गोंडा। जनपद में अलग अलग स्थानों में हुए हादसों में दो लोगो की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गये। दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर किया गया है। मनकापुर कोतवाली के गोनाही गांव के निवासी 60 वर्षीय सीता राम पुत्र संत राम साइकिल से करवा देने अपने लड़की के यहाँ छपिया गांव गया था। वही से वापस आ रहा था। छपिया में ही रात्रि में एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आकर दर्द नाक मौत हो गई। उस जिला अस्तपाल तक लाया गया। चिकित्सक ने उस को देखने के बाद मृत्य घोषित कर दिया। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है।
कर्नलगंज रेलवे मार्ग के बाल पुर के निकट रेलवे क्रासिंग के पास गिर कर एक 20 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेजा है। जलपाईगुड़ी के खीरावरी निवासी 27 वर्षीय दीपू यादव पुत्र उरई की सफर के दौरान ट्रेन से गिर गया था। उस को आरपीएफ ने जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। उमरी बेगम थाना के परास गांव के निवासी 30वर्षीय राम सदल यादव पुत्र सेवा राम निवासी तरबगंज बाजार आ रहा था। पावर हाउस के पास एक अन्य बाइक ने लाकर भिड़ा दिया। जिस से घायल हो गये। नगर कोतवाली के इन्दिरा नगर निवासी 32 वर्षीय हिमांशु बाइक से शहर की तरफ आ रहा था। टामसन के पास एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई।कोतवाली देहात के पाठकपुर कडवलिया गांव के निवासी 24 वर्षीय ननके पुत्र निहोरे,संतोष कुमार पुत्र राजेश एक बाइक पर सवार होकर इटिया थोक करवा देने गये थे। वापस लौटते समय पिकप गाड़ी के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिमांशु ननके, संतोष को लखनऊ रिफर किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ