ख़ुर्शीद खान
सुलतानपुर।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला वाजपेयी ने समस्त वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वाहन से सम्बन्धित कर ,पंजीयन , स्वामित्व अन्तरण आदि कार्य आगामी 09 अक्टूबर तक अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर 2017से कर,पंजीयन सम्बन्धी कार्य कम्प्यूटर पर वाहन-4साफ्टवेयरद्वारा ही सम्पादित किये जायेंगे, जिसके कारण पूर्व चालू वाहन साफ्टवेयर पर उपलब्ध किसी प्रकार के आवेदन सम्बन्धी पेन्डेन्सी को समाप्त किया जाना अनिवार्य है, क्योंकि वर्तमान वाहन साफ्टवेयर में जमा शुल्क पर किये गये आवेदन का निस्तारण वाहन-4 द्वारा किये जाने पर पुराने साफ्वेयर पर जमा हुये शुल्क को स्वीकार नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित तिथि व समय के उपरान्त कोई पेन्डेन्सी प्रकाश में आती है तो उसके लिये सम्बन्धित व्यक्ति स्वयं उत्तरदायी होंगे ,तदा्नुसार पूर्व में जमा किये गये कर ,फीस की धनराशि की प्रतिपूर्ति उनके द्वारा की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ