Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:न.प.मनकापुर के नामाकांन का रहा यह हाल



गोण्डा।रविवार को तहसील परिसर में पूरी तरह से सन्नहटा रहा कुछ तहसील कर्मी परिसर में चहल-कदमी करते दिखे।जब कि रविवार को पर्चा बिक्री व नामाकांन होना था।

    रविवार को तहसील परिसर में अधिसूचना जारी होने से नगर पंचायत मनकापुर के अघ्यक्ष पद व सदस्यों पद के लिये पर्चा बिक्री व नामाकांन का पहला दिन था मगर एक भी न तो पर्चा बिक्री हुई और न ही नामाकांन हुआ।आरओ/यसडीयम मनकापुर उमेश चंद्र उपाघ्यया अघ्यक्ष पद हेतु पर्चा बिक्री व नामांकान के लिये दोपहर उपरांत तीन बजे तक अपने अधीस्थ कर्मचारियो के साथ डटे रहे।वही दूसरी तरफ न्यायिक तहसीलदार/ऎआओ रमेश बाबू सदस्य पद हेतु नामाकांन व पर्चा बिक्री का इंतजार करते रहे मगर एक भी सदस्य न तो पर्चा खरीदा और न ही नामाकांन किये।
   रविवार को सुबह भारी पुलिस बल तहसील परिसर में जमा हुए।इस कार्य के सुरक्षा आदि के लिए यसडीयम कक्ष के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाया और तहसीलदार न्यायिक कक्ष के पास भी लगाया गया और व डाक स्वायड की टीम पहुंच कर दोनो कक्षो का सघन निरीक्षण किया।वही आरओ उमेश चंद्र उपाघ्यया ने बताया कि तहसील परिसर की सुरक्षा-व्यावस्था बढा दी गयी और कोई प्रत्याशी नामाकांन के दौरान जलूस के लिये बैरियर कटिंग करा दी गयी।आज न तो अघ्यक्ष पद हेतु और न ही सदस्य पद हेतु की पर्चा बिक्री हुई और नही ही नामाकांन हुआ है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे