वजीरगंज(गोंडा)वजीरगंज थानाक्षेत्र के गेडसर के मजरे रणहन पुरवा निवासी दूधनाथ व उसकी बहन कलावती पत्नी सूर्यलाल को दबंगो ने फरसा भाला से मारपीट कर घायल कर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज लायी जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया । घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है। घायल दूधनाथ के अनुसार वह सुबह भैंस का दूध निकाल रहा था कि बाइक से पहुँचे 5 लोग लाठी फरसा भाला और कट्टे से लैस थे और पहुंचते मारने पीटने लगे शोर मचाने पर उसकी बहन बचाने दौड़ी तो उसपर भी हमलाकर बुरी तरह मारा । शोर सुनकर गांव वाले भी दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए। हमलावरों में एक दुर्जनपुर तथा 4 तरबगंज के रानीपुर के है।पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ