महसी / बहराइच। पंडितपुरवा सिपहिया प्यूली गांव के निकट सरयू नदी में एक युवक की लाश मंगलवार को पूरे दिन उतराती रही। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। एसपी के आदेश पर देर शाम पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उस पर चोटों के निशान मिले।
इससे हत्या कर शव फेंकने की पुष्टि हुई। मृतक की पहचान न होने के कारण फोटोग्राफी के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हरदी थाना अंतर्गत पंडितपुरवा सिपहिया प्यूली गांव के निकट से सरयू नदी बहती है। इस नदी में मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने एक युवक का शव उतराता देखा।
इसकी सूचना हरदी थाने को दी गई। लेकिन पूरा दिन बीतने के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में पहुंचे एसपी जुगुल किशोर को देर शाम मामले से अवगत कराया। एसपी के हस्तक्षेप पर हरदी पुलिस टीम ने नदी के तट पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया।
आसपास के गांवों के लोग एकत्रित किए गए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसके शरीर पर कई स्थानों पर गहरे जख्म हैं। जिससे लग रहा है कि हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पहचान न होने के चलते फोटोग्राफी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है। लेकिन हत्या कर शव फेंकने का अनुमान लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
उधर पोस्टमार्टम के चिकित्सकों के मुताबिक, युवक की पिटाई व दम घुटने से मौत हुई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ