खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में ब्लाक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों तथा ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रदर्शनी आयोजित करने वाले 25 विभागों के कार्यालयाध्यक्षों एवं उत्कृष्ट योगदान करने वाले सूचना कर्मियों को जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह तथा सी.डी.ओ. रामयज्ञ मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले विभागों में मुख्यतः सी.एम.ओ. , डी.एफ.ओ., परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा एवं एन.आर.एल.एम., उपनिदेशक कृषि, कृषिरक्षा, पशुपालन, खादीग्रामोद्योग, गन्ना, उद्यान, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, अल्संख्यक, पिछड़ावर्ग , पंचायती राज, लघु सिचाई, भूमि संरक्षण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्यान, बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा, आपूर्ति विभाग आदि हैं। जिलाधिकारी ने अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान करने वाले सूचना विभाग के लेखाकार कृपा शंकर मौर्य, संरक्षक सुरेश कुमार सरोज, प्रचार सहायक सुशील कुमार तथा सी.ओ. राहुल, राजेश कुमार, पंचराम आदि को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ