सुनील गिरि
हापुड़ :उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुआ के विभोर सिनेमा हॉल पर छत्रिय समाज के कई संघटनो ने फील पदमावती का किया विरोध फ़िल्म के डारेक्टर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंक जम कर की नारे बाजी सिनेमा हॉल मालिको को दी चेतावनी की हापुड़ जनपद में कोई भी इस फ़िल्म को न चलाये अपने सिनेमा हॉल में नही तो आज डारेक्टर का पुतला फूंका है हम सिनेमा हॉल में भी करेंगे विरोध ।
आपको बतादे की जैसे ही पद्मावती फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फ़िल्म का विरोध भी शुरू हो गया है आज हापुड़ के पिलखुआ में एक सिनेमा घर मे छत्रिय समाज के लोगो ने फ़िल्म में कुछ सीन को लेकर आपत्ति करते हुए फ़िल्म से सिन हटाने की मांग की ओर संजय लीला भंसाली का पुतला भी फुका लोगो ने बताया कि फ़िल्म के डारेक्टर ने टीआरपी लेने के लिए रानी पद्मावती की किरदार से छेड़छाड़ की गई है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है और मांग करते है कि फ़िल्म से ऐसे सिन को काट दिया जाय अगर ऐसा नही किया तो हम फ़िल्म को हापुड़ जनपद में किसी भी सिनेमा घर मे चलने नही देगे चाहे हमे फ़िल्म को बंद कराने के लिए सिनेमा घर पर हंगामा या कानून को हाथ मे भी लेना पड़ेगा तो हम पीछे नही हटेंगे लेकिन हम फ़िल्म को आपत्तिजनक सीन के साथ हापुड़ नही चलने देंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ