फैज़ाबाद:अयोध्या में श्रद्धालुओं ने रामधुन संग पंचकोसी परिक्रमा शुरू की | CRIME JUNCTION फैज़ाबाद:अयोध्या में श्रद्धालुओं ने रामधुन संग पंचकोसी परिक्रमा शुरू की
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:अयोध्या में श्रद्धालुओं ने रामधुन संग पंचकोसी परिक्रमा शुरू की


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:श्रद्धालुओं के साथ प्रशासन भी कर रहा पंचकोशी परिक्रमा ADG क्राइम चंद्रप्रकाश आईजी रेंज विजय प्रकाश DM डॉ अनिल कुमार पाठक एसएसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ अन्य अधिकारी भी कर रहे पंचकोसी परिक्रमा ड्यूटी के साथ धार्मिक पदयात्रा भी की 

          बता दे कि अयोध्या कार्तिक एकादशी तिथि के मौके पर अयोध्या में पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने रामधुन संग परंपरागत रूप से पंचकोसी परिक्रमा शुरू की। सोमवार की दोपहर बाद 2:57 बजे पर एकादशी तिथि के लगते ही लाखों परिक्रमार्थी परिक्रमा पथ पर चल पड़े। पंचकोसी परिक्रमा अगले 24 घंटे तक चलेगी और मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी की परिक्रमा करेंगे देवोत्थानी एकादशी पर किए गए धार्मिक अनुष्ठान का है विशेष महत्व

            पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक एकादशी को देवोत्थानी एकादशी और प्रबोधिनी एकादशी के रूप में भी जाना जाता है। देवोत्थानी एकादशी के दिन ही चार माह तक विश्राम करने के बाद भगवान विष्णु सहित सभी देवतागण जागते हैं। जिसके बाद हिंदू धर्म परंपरा में मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है। देवोत्थानी एकादशी से 4 माह पूर्व हरिशयनी एकादशी के अवसर पर सभी देवी-देवता क्षीर सागर में विश्राम पर चले जाते हैं, जिसके बाद अगले चार माह तक सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान पूजन पाठ करने की परंपरा है। देवोत्थानी एकादशी पर देवताओं के जागृत होने पर विशेष रूप से दान पुण्य और अनुष्ठान करने की परंपरा है। कहा जाता है कि देवोत्थानी एकादशी के दिन किए गए दान पुण्य पूजन-अर्चन का महत्व 100 यज्ञ के फल के बराबर मिलता है। इसी पौराणिक मान्यता के आधार पर एकादशी तिथि पर अयोध्या के चतुर्दिक लाखों श्रद्धालु आस्था के पथ पर कदमताल कर रहे हैं। 
          परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए सहायता शिविर भी लगाए हैं। 

जिलाधिकारी ने भी शुरू की परिक्रमा
     फैज़ाबाद के जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक ने भी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिक्रमा शुरू की डीएम श्रद्धालुओं के साथ पंचकोसी परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ रहे हैं डीएम के साथ अन्य अफसर रामधुन गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं एसएसपी सुभाष सिंह बघेल भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ परिक्रमा में शामिल होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे