अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :रुदौली की सरजमीं पर एक से बढ़कर एक संत महन्तों ने जन्म लिया है, जिसमें बाबा नेवल दास साहब जी का मंदिर प्रमुख है नेवल दास साहेब जी की जन्मभूमि और उनकी कर्मभूमि उमापुर जो आज एक ग्रामीण तीर्थस्थल के रूप में विकसित है जहाँ बाबा के दर्शन करने आज भी बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। उनकी मान्यता है कि बाबा के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है। यहाँ प्रत्येक मंगलवार को भक्तो की भीड़ उमड़ती है।
यहाँ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को होने वाली परिक्रमा मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
इस परम्परा के तहत कार्तिक की अमावस्या यानी दीपावली के बारहवे दिन हज़ारो श्रद्धालु यहाँ आकर एक निर्धारित मार्ग पर चौतरफा पैदल नंगे पांव चलकर परिक्रमा पूरा करते है। और दिंनाक 30 अक्टूबर को रात्रि में जागरण होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे श्री सुधाकर दास जी महाराज ( श्रीधाम वृन्दावन ) से आ रहे है। जिसके मुख्य अतिथि श्री निलेंद्र बक्स दास जी महंत कोटवधाम उन्ही के दिशा निर्देशन के अनुसार 31 अक्टूबर सुबह 4 बजे से परिक्रमा शुरू होगा |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ