शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगर पालिका बेल्हा परिषद के चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों से अध्यक्ष पद के दावेदारो ने अपने - अपने चुनावी कार्यालय खोल कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अपने - अपने जीत का गुणा गणित बैठाना शुरू कर दिए है । इतना ही नही मतदाताओ को रिझाने का भी नायाब तरीका अपनाने पर विचार विमर्स शुरू कर दिए है, जबकि अभी तक किसी दल ने नपा अध्यक्ष पद के लिए कोई प्रत्याशी की घोषणा नही किया है, लेकिन लोग दावेदारी कर अपने -अपने प्रचार अभियान को गति देने का सिलसिला शुरू कर दिया है । कई पार्टी में अध्यक्ष पद के दावेदारी ठोकने वालो ने तो यहॉ तक कहना शुरू कर दिया है कि पार्टी टिकट दे या न दे कदम पीछे नही हटेगें । गुरूवार की सांयकलीन अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रिंयका सिह के अचलपुर स्थित कार्यालय पर उनके पति युवा हिन्दू नेता, पूर्व विभाग संयोजक बंजरग दल विजय सिह ने कार्यालय पर लोगो के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करते हुए कहा कि लोग अपने - अपने वार्डो में लोगो के बीच पहुच कर प्रचार अभियान तेज करे ।वही शुक्रवार को बसपा से दावेदारी कर रही सन्तोष जैन की पत्नी राखी जैन के चुनावी कार्यालय का उद्भाटन दोपहर मे करने हेतु सुनिश्चित किया है । गुरूवार की शाम से ही कार्यालय उद्घाटन के मौके पर लोगो को एकजुट कर अपनी ताकत दिखाने के जोर आजमाइस शुरू कर दी गई है । नगर के लोगो से मिलने के साथ साथ शोसल मीडिया के सहारे लोगो को संदेश भेजा जा रहा है ।वही शुक्रवार को दोपहर में नगर के हादीहाल में आयोजित भाजपा सम्मेलन में भाजपा के दावेदारो ने अपनी ताकत दिखाने के लिए गुरूवार की शाम से ही रणनीति तैयार करना शुरू कर दिए थ
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ