आईजी रेंज परिक्षेत्र फैजाबाद से लेकर एसएसपी तक मांग चुका है न्याय की फरियाद
अमरजीत सिंह
फैजाबाद: पटरंगा थाना क्षेत्र के गत दिनों खुर्दहा के पास हुई युवक की मौत पुलिस के लिए कमाऊ पूत साबित हो रहा है जिसके चलते घटना के दो माह बाद भी पीडित परिवार न्याय से वंचित है यहा तक पीडित परिवार न्यायालय से लेकर आईजी रेंज परिक्षेत्र फैजाबाद तक न्याय की गुहार लगाकर थक गया लेकिन पटरंगा पुलिस के कान में जू तक नही रेगी
बता दे कि पटरंगा थाना क्षेत्र के खुरदहा गांव के पास 17 अगस्त की रात लगभग 8 बजे बाराबंकी के टिकैततनगर थाना क्षेत्र के आल्हनमऊ निवासी नाजिम उर्फ नियाज की मौत को पुलिस मार्ग दुर्घटना मानकर चल रही है मृतक के भाई ग्यास और उसके अन्य परिवारजनो में शुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सलीम,फैय्याज,अतीक अहमद,मो.रसूल,अकील अहमद आदि नाजिम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट,घटना की परिस्थितयों और अपने स्तर पर मिली सूचना के आधार पर हत्या की आशंका जता रहे है उनका कहना है कि नाजिम और उसकी हत्या में शामिल युवक सउदिया में नौकरी करते थे युवक ने नाजिम से चार लाख रूपए उधार लिए और जब वापसी के लिए नाजिम ने दबाव बनाया तब बुलाकर नाजिम की धोखे से हत्या कर दी मामले में सीजेएम ने भी पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है लेकिन कोर्ट के आदेश भी बे असर हो गया है मृतक के परिवारजन एफआइआर देखने को तरस गए है परिजनों की माने तो आरोपी लम्बी पहुच के है जिस लिए पुलिस हाथ ड़ालना उचित नही समझती है साथ ही दबी जुबान यह भी बताया कि पुलिस मोटी रकम लेकर मामले को दबाने का काम कर रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ