Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:फिर पकड़ा गया ब्लेक मार्केटिंग के लिए रखा गया 80 बोरा सरकारी अनाज


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर: इन दिनो बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा विकास खण्ड मे सरकारी अनाज की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी जारी है । आये दिन क्षेत्र के ग्रामीण कार्डधारक कोटेदार के द्वारा ब्लेकमार्केटिंग के लिए ले जाये जा रहे सरकारीअनाज को रंगेहाथ पकड़ कर कोटेदारो के इस काले कारनामे का खुलासा भी करते रहते है परन्तु प्रशासन के लापरवाह और उदासीन रवैये के कारण कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने से इससे जुड़े लोगों मे न तो कोई खौफ और न ही  कार्यशैली मे कोई परिवर्तन  हो रहा है । अभी हाल ही मे नरायनपुर बेमिहा गांव के कोटेदार नैमुद्दीन का 15 बोरी चावल ग्रामीणो ने पकड़कर उप पूर्तिनिरीक्षक के हवाले किया था जिसपर अभी कार्यवाही चल ही रहा है कि पुनः  इसी कोटेदार का 80 बोरा राशन नौबस्ता गांव के एक ब्यक्ति सूरज चाई के घर मे अवैध तरीके से रखा पाया गया है जो मौका मिलते ही ब्लेक कर दिया जाता परन्तु शायद कोटेदार को यह अवसर मिलने मे देर हो गयी और यह सरकारी राशन भी पकड़ लिया गया । ग्रामीणो के अनुसार सूचना पर पहुंचे पूर्ति विभाग ने सूरज के घर मे अवैध तरीके से रखे इस गल्ले को 8 अक्टूबर को सील कर दिया है और इसका भी जांच जारी है । ग्रामीणो के अनुसार पुरानीबाजार पचपेड़वा निवासी एक बड़ा गल्लामाफिया इस कार्य को अंजाम दे रहा है जो दर्जनों कोटेदारो का सरगना है जिसकी इस भाजपा सरकार मे शासन और प्रशासन मे अच्छी पकड़ है ।  यह गल्लामाफिया हर महीने हजारों कुंतल गल्ला बेखौफ होकर दर्जनों कोटेदार के मार्फत ब्लेकमार्केटिंग कर लाखो की मोटी कमाई करता है । जिसमे जिले तक के आला अधिकारियों और सत्ताधारी सफेदपोश नेताओं की हिस्सेदारी होती है । इसी कारण गाँव के गरीब कार्डधारकों के द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही के अभाव मे यह सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा । जब कि क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक शैलेश कुमारसिंह ने खुले मंच से पूर्व सपा विधायक और राज्यमंत्री शिव प्रताप यादव के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री जी अपने सरकार मे केवल पचपेड़वा  क्षेत्र से ही हर माह 12 लाख मूल्य के सरकारी अनाज की कालाबाजारी करवाकर 7 लाख महीने मे हिस्सा लेते थे । भाजपा विधायक शैलू सिंह ने कहा  कि अब वह नही होने दिया जायेगा । परन्तु सच्चाई तो यह है कि सरकार किसी भी पार्टी की हो मंत्री और विधायक भी चाहे जो हो इन गल्लामाफियाओं के सम्बंध फटाफट सबसे स्थापित हो जाते है । यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि सपा के शासनकाल से भी ज्यादा सरकारी गल्ले की ब्लेकमार्केटिंग होने से भाजपा सरकार के विधायक और मंत्री भी सवालों के घेरे मे है । भाजपा सरकार मे भी दिनोंदिन बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार से सरकार की छवि  धूमिल हो रही है और योगी सरकार से भी जनता का विश्वास उठने के साथ साथ मोहभंग भी होता जा रहा है । जिसका खामियाजा आनेवाले निकटवर्ती चुनाव मे भाजपा को भुगतना पड़ सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे