Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिशु मृत्यु दर में बलरामपुर अव्वल


अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में और कुछ हो न हो विकास के मामले में भले ही सबसे पिछले पायदान पर हो परंतु शिशु मृत्यु दर में प्रदेश में पहले स्थान पर है तथा शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे पायदान पर है । बलरामपुर जनपद अधिक शिशु मृत्यु दर वाले देश के उन 118 जनपदों में एक है जहां पर शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है । वैसे इन मामलों में प्रदेश भी कुछ पीछे नहीं है देश के 118 जनपदों में थे अकेले उत्तर प्रदेश से 52 जिले हैं जहां पर शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक है और उन्हें 52 जिलों में बलरामपुर सबसे आगे है । इन्हीं कारणों को लेकर के प्रदेश सरकार व जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रयासरत हैं कि जनपद के इस कलंक को मिटाया जाए और लोगों को योजना का लाभ मिल सके । आज जिले के तीनों तहसील क्षेत्रों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करने के बाद बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया । कार्यक्रम में मौजूद विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला विधायक सदर पलटू राम, डीएम राकेस कुमार मिश्र, सीडियो प्रहलाद सिंह व सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह ने टीकाकरण अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला और अपील की कि 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं । इस अभियान के तहत लगाए जा रहे टीकों में 9 रोगों से लड़ने के लिए टीके लगाए जाएंगे । कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद व डीएम ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और इस कार्यक्रम का सरकारीकरण नहीं होना चाहिए । उन्होंने स्वीकार किया कि अभी तक जो कार्यक्रम चलाए गए उनमें कहीं ना कहीं सरकारीकरण के चलते वास्तविक उपलब्धता नहीं हो पाई है । शायद इसीलिए जनपद बलरामपुर शिशु मृत्यु दर में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । अब आवश्यक है कि संबंधित सभी लोग पूरी ईमानदारी से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने आम जनता के साथ साथ ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि वह सभी अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे