सुलतानपुर ।विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने आज यहां जिला महिला चिकित्सालय में मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारम्भ किया। विधायक , जिलाधिकारी तथा सी.डी.ओ. ने शून्य से 02 वर्ष तक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया।
इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें: विधायक
अभियान के शुभारम्भ अवसर पर विधायक सूर्यभान सिंह ने सभी का आवाहन् किया कि वे इस मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। जिससे शतप्रशित लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान अक्टूबर माह में 09 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के मध्य बुधवार व शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 241 टीमें गठित की गयी हैं, जिसमें एक ए.एन.एम. एक आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जनपद में नवम्बर, दिसम्बर व जनवरी में भी चलेगा। इस अभियान में शून्य से 02 वर्ष तक ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें 09 प्रकार के टीके लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की उच्च स्तर पर मानीटरिंग हो रही है। तहसील स्तर पर सभी उपजिलाधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ समीक्षा कर रिर्पोट सी.एम.ओ. के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राम आसरे, डॉ.आनन्द किशोर, डॉ.आनन्द सिंह, सी.एम.एस. पुरूष चिकित्सालय डॉ.योगेन्द्र यती, ए.डी. डॉ. राजेन्द्र कूपर, डॉ.डी.एस.मिश्र, डॉ.आदित्य दूबे, डॉ. आमिर, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने भी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ