अमरजीत सिंह
फैजाबाद:दरवाजा तोड़ कर खाद बीज की दुकान से दवा व बीज नकदी के साथ हजारो का सामान चोर लेकर फरार हो गये यहा तक चोरी की भनक न तो सामने खुली पुलिस चौकी को लग सकी और 100 मीटर पर पिट्रोलिंग कर रही डायल हन्ड़ेड को भनक तक नही लगी
थाना पटरंगा अन्तर्गत हाइवे पुलिस चौकी के ठीक सामने चौहान मार्केट है प्रवीण चौहान की टी वी एस मोटर साईकिल की एजेंसी व खाद /बीज की दुकान है आज 22-10-2017की बीती रात्रि को चोरो ने गैलरी में रखी बीज की दुकान से बारह हजार रूपये की कीमत की बीज व दवा गल्ले में रखे नौ हजार रूपये गल्ले का ताला तोड़ कर चोर फरार हो गए चोरी की घटना की सुचना हाइवे पुलिस चौकी को दे दी गई चोरो के इतने हौसले बुलंद है की मात्र सौ मीटर की दुरी पर पुलिस चौकी है व 100 नम्बर पुलिस इसी मार्केट मे खड़ी होती है लेकिन चोरो को किसी प्रकार का कोई डर नहीं घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है जॉच की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ