Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:शहीद दिवस पर खरवई ग्राम में शहीदों को दी गयी श्रद्धाजंलि


जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति ने की स्मारक और पार्क के जीर्णोद्धार की मांग 

शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । केंद्र सरकार द्वारा 21 अक्टूबर को शहीद दिवस घोषित करने के अवसर पर शनिवार को जिले के मान्धाता ब्लॉक की खरवईं ग्राम सभा के शहीद अनिल सिंह की स्मृति में खरवईं के प्रधान त्रिभुवन सिंह और जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।                                 
  कार्यक्रम में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले जांबाज़ वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर बीएसएफ की तरफ से हवलदार वीरेंद्र सिंह कश्मीर के राजौरी सेक्टर से विभागीय निर्देशानुसार  विशेष रूप से  खरवईं पहुचे थे । वे अपने साथ खरवईं ग्राम सभा के कारगिल युद्ध के दौरान राजौरी में शहीद हुए अनिल सिंह का स्मृति चिन्ह भी लेकर आये थे । उन्होंने उपस्थित जनसमूह के समक्ष शहीद अनिल सिंह का संक्षिप्त जीवन वृतांत तथा उनको समर्पित स्मृति चिन्ह और विभागीय सन्देश पढ़ कर सुनाया, उन्होंने प्रत्येक नागरिक के भीतर राष्ट्र सर्वोपरि की भावना विकसित करने हेतु ज़ोर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा के जिलाध्यक्ष  ओम प्रकाश त्रिपाठी  ने कहा कि आज किशोरों और बच्चों को देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले जांबाज़ वीर शहीदों के जीवन वृत्त को समझाने की आवश्यकता है । ये जांबाज़ वीर शहीद ही देश के लिए असली आदर्श हैं । विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुचे मांधाता ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ' गुड्डन' ने शहीद अनिल सिंह स्मृति स्थल के जीर्णोद्धार हेतु जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति की मांग पर यथासम्भव सहयोग देने की बात की ।कार्यक्रम में रानीगंज विधायक  धीरज ओझा के लखनऊ रहने के कारण उनकी ओर से  नीरज कुमार ओझा ने शहीद अनिल सिंह पार्क के जीर्णोद्धार में विधायक  की ओर से पूर्ण से पूरे सहयोग की बात की । कार्यक्रम में शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा और उनके स्मृति चिन्ह पर अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रधांजलि दी गयी ।
जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद ने आये हुए अतिथियों के समक्ष शहीद अनिल सिंह स्मारक स्थल के जीर्णोद्धार हेतु बात रखी जिसपर सभी अतिथियों ने । सहयोग देने की बात कही । साथ ही जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के देश प्रेम तथा शहीदों के सम्मान संबंधी प्रयासों की जमकर सराहना की । इंडिया अगेंस्ट पॉलीथीन के संयोजक आलोक तिवारी ने केंद्र सरकार के द्वारा 21 अक्टूबर को शहीद दिवस घोषित करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि दीर्घकाल में ये देश के नौनिहालों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना विकसित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेद्र सिंह तथा अतिथियों का आभार तथा स्वागत खरवईं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह ने किया । संचालन अरुण प्रताप सिंह 'मुन्ना' ने किया । कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में सुरेंद्र काका तथा विश्वनाथ प्रजापति प्रमुख रहे । इस दौरान मल्हूपुर प्रधान प्रतिनिधि अनुराग मिश्र, चौकी इंचार्ज देल्हूपुर हरि शम्भू सिंह , विनोद मिश्र, राम बरन सिंह, श्याम बरन सिंह, अरुण कुमार सिंह , पवन सिंह , राम आसरे मौर्या , अरविन्द सिंह , हरिकेश सिंह, स्वतंत्रपाल सिंह , विक्रम सिंह, रानू सिंह , धर्मेंद्र सिंह , अतुल कुमार सिंह , मिलन सेठ , प्रशांत सिंह और राहुल सिंह प्रमुख रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे