Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:गौ सेवा सद्भावना यात्रा का देल्हूपुर में हुआ भव्य स्वागत


मुख्य यात्री अंतर्राष्ट्रीय गौकथा वाचक मोहम्मद फैज़ खान ने गोष्ठी में बताये गौ माता की विशेषताओं से जुड़ी गूढ़ बातें गौ सेवा से ही राष्ट्र कल्याण सम्भव शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । अंतर्राष्टीय गौकथा वाचक मोहम्मद फैज़ खान की गौ सेवा सद्भावना पद यात्रा का देल्हूपुर बाजार पहुचने पर क्षेत्रीय समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।। स्वागत करने वालों में खरवईं, मल्हूपुर , देल्हूपुर के प्रधान , बी डी सी सदस्य , सर्व समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजन , युवा तथा व्यापारी वर्ग सम्मिलित हुए । कश्मीर के लद्दाख से पैदल चलकर और 1800 किलोमीटर की पदयात्रा करके जब मुख्य यात्री मोहम्मद फैज़ खान देल्हूपुर पहुचे , तो गौ माता की जय , भारत माता की जय के नारों से बाजार गूंज उठा  जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद और इंडिया अगेंस्ट पॉलिथीन के संयोजक आलोक तिवारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय समाज ने माल्यार्पण कर मो फैज़ खान का भव्य स्वागत किया ।

इसके पश्चात् मल्हूपुर में हुई गोष्ठी में मो फैज़ खान ने गौ माता और उसके दूध और मूत्र से जुड़ी गूढ़ बातों को उपस्थित जनसमूह से साझा किया ।।। उपस्थित जनसमूह ने जीवनपर्यन्त गौसेवा का संकल्प भी लिया । यात्रा के रात्रि प्रवास का प्रबंध क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन श्री रमेश मिश्र द्वारा किया गया ।वहीँ ग्राम विकास इंटर कॉलेज में मोहम्मद फैज़ खान ने छात्रों को गौ सेवा और राष्ट्रप्रेम से जुड़ा व्याख्यान प्रस्तुत किया । यात्रा के देल्हूपुर प्रवास को सफल बनाने में प्रमुख रूप से मल्हूपुर ग्राम प्रधानपति  अनुराग मिश्र , खरवई के प्रधानपति त्रिभुवन सिंह कल्लू , अरुण प्रताप सिंह , धर्मेंद्र सिंह,   सुरेंद्र सिंह नेता , अनूप कांवरिया, पप्पू कोटेदार, विनोद मिश्र , श्री गौरव हिन्दू संघ के मिथलेश पाण्डेय, गणेश पांडेय , पप्पू पांडेय , सत्यनारायण पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा । यात्रा का देल्हूपुर क्षेत्र का सम्पूर्ण संयोजन युवा समाजिक कार्यकर्ता आलोक तिवारी ने किया ।विशेष सहयोग जांबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद का रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे