अमरजीत सिंह
फैजाबाद: मददअली का पुरवां चौराहा पर मोदी सरकार के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल का भाजपा के कार्यक्रताओं ने विधायक राम चन्द्र यादव की अगवाई में किया ज़ोरदार स्वागत । बताते चले कि श्री शुक्ल फैज़ाबाद और अयोध्या के दौरे पर थे जहां पर उन्होंने अयोध्या में हनुमान घड़ी एवं रामजन्म भूमि का दर्शन और पूजन किया वापसी पर मदद अली का पुरवां चैराहा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया वही पर श्री हंस इण्टर कॉलेज के छात्रों ने श्री शुक्ल के ऊपर फूलों की वर्षा की और स्कूल के प्रबंधक श्री औहर प्रसाद यादव ने माला पहना कर स्वागत किया । श्री शुक्ल के स्वागत करने वालों में राम प्रेस प्रधान जखौली अनिल प्रधान टाण्डा खुलासा अशोक कसौंधन राजेश गुप्ता शेखर गुप्ता और बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ