चौरसिया समाज की आयोजित हुई बैठक
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । राष्ट्रीय युवा पार्टी के तत्वाधान मे चौरसिया समाज की एक बैठक बाबागंज स्थित एक काम्प्लेक्स में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में घनश्याम चैरसिया (पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य अमेठी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार चैरसिया कौशाम्बी, सतीश चैरसिया (लेखाकार सुप्रिमटेन्डेट सिचाई विभाग) मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम चैरसिया ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर आज तक सरकारें हम स्वजातीय बन्धुओं की उपेक्षा करती आई है। आज हमें एक होकर समाज को मजबूत करना है, जिससे चैरसिया समाज के लोगो का उत्पीड़न समाप्त हो सके। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विनोद चैरसिया ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा गंगा प्रसाद चैरसिया को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, यह हमारे समाज के लिए गौरवपूर्ण बात है। हमारे समाज के युवा वर्ग को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
वही प्रफुल्ल चैरसिया ने कहा कि समाज के द्वारा इस तरह के आयोजन से चैरसिया समाज को एकत्रित कर समाज के युवाओ को प्रोत्साहित करने का काम करता है। वही राष्ट्रीय युवा पार्टी के संस्थापक शिव कुमार चैरसिया ने कहा कि चैरसिया समाज के उत्थान के लिए एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया गया है, जिसका नाम राष्ट्रीय युवा पार्टी रखा गया है। उन्होने बताया कि पार्टी का मुख्य उददेश्य है जैसे-कन्नड, कुमरावत, वर्मा, भगत, महतु, नागवंशी आदि को चैरसिया लिखने के लिए अभियान चलाया जायेगा और प्रत्येक राज्य में पान विकास निगम की स्थापना की जाये, जिसका चेयरमैन चैरसिया हो। जैसे आठ घोषणा पढ्कर लोगों को सुनाई। इस दौरान पीपी चैरसिया सिराथू कौशाम्बी, श्यामजी चैरसिया ने अपने-अपने वक्तव्य व्यक्त किये। इस मौके पर रामजी चैरसिया, सतीश, राम लाल, रमाशंकर, दुर्गेश, सन्त लाल, जमुना प्रसाद, अशोक, महेश, विजय, कमल, आर एस चैरसिया, मनीष, नोखेलाल, मिंटू, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, घनश्याम, नन्दलाल, सुजीत, रमेश, सुरेश, राधेश्याम, राकेश समेत तमाम चैरसिया बन्धु मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता सीमा चैरसिया व संचालन पारस चैरसिया ने किया। राष्ट्रीय युुवा पार्टी के जिलाध्यक्ष रामजी चैरसिया ने आये हुए अतिथिगणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ