Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद:भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:पटरंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जिसमें अपर आयुक्त मण्ड़ल फैजाबाद भी शामिल है सूचना पाते ही मण्ड़लायुक्त फैजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी ग्रामीण सहित पटरंगा मवई रुदौली व रौनाही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर दुर्घटना गस्त वाहन को हटवा कर यातायात बहाल कराया डायल 100 सीएचसी मवई ले गयी जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

     प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम चार बजे आबदाना ढाबा व् मवई चैराहा के मध्य एर्टिगा कार UP 40/D  1100 एक खड़ी ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें सवार चार लोगो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी पुलिस के अनुसार मरने वालों नाम ओमप्रकाश उपाध्याय मंडल अपर आयुक्त फैज़ाबाद के अलावा पेशकार मोहम्मद असलम,फैजाबाद गार्ड यादवेन्द्र यादव बहराइच व चालक जियाउर हुसैन सुलतानपुर सवार थे टक्कर इतना जबर दस्त था कि गाड़ी में सवार सभी लोग उसी मे फस गये पुलिस और ग्रामीणों बड़ी मस्कत के  लोगो को बाहर निकाला गया सूचना मिलते पटरंगा पुलिस व डायल 100 पीआर 929 मौके पर पहुची और सीएचसी मवई ले गये जहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा प्रभारी  निरीक्षक मवई प्रमोद पांडेय कोतवाल रुदौली जयबीर सिह यादव व सत्ती चौरा प्रभारी सुभाष सिह व हाइवे चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह,राजू राव एसड़ीएम रुदौली गिरजेश चौधरी साहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुच गये 
            उधर घटना की सूचना पाते ही मण्ड़लायुक्त मनोज मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल एसपी ग्रामीण सजय कुमार घटना स्थल पर पहुच कर निरीक्षण किया और दुर्घटना गस्त वाहन को रोड़ से हटा कर यातायात बहाल कराया पुलिस सूत्रो ओम प्रकाश उपध्याय 1994 बैंच के पीसीएस है जो फैज़ाबाद अपर आयुक्त पद पर तैनात थे जो शाम को लगभग चार बजे फैज़ाबाद सेे लखनऊ जा रहे थे जैसे वह पटरंगा थाना क्षेत्र के आबदाना पहुचे की खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गये खबर लिखे जाने तक किसी का फोन नही उठ सका जिसके चलते मरने की पुष्टि नही हो सकी प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे