सुल्तानपुर।गोवंशो को बेचने का कार्य कर रहे तस्करों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, बताते चले पिछ्ले कई वर्षों से गोवंशों को अवैध तरीके से बेंचने का काम चल रहा था।थाना कुरेभार के चौकी धनपतगंज अंतर्गत चंदौर के पास दो लोगों को गोवंशों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने बताया कि गोवंशों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की जा रही है।धनपतगंज चौकी के चंदौर के पास से ,चौकीइंचार्ज ऋषिकेशराय ने दो ऐसे लोगों को पांच गोवंशों के साथ पकड़ा जो वर्षों से गांव-गांव से गाय बछड़ों ,को खरीदकर कसाइयों अथवा बड़े अवैध कारोबारियों को बेंच देते थे। थानाध्यक्ष को मुखबिरों से सटीक जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद चौकी पलिस की सतर्कता व सक्रियता ने पांच बछड़ों के साथ,कक्कू पुत्र शीतलू निवासी पुरे धारुशाह मजरे राम नगर तथा राम सजीवन पुत्र राम आसरे निवासी पीपरगांव थाना कूरेभार को पकड़कर थाने ले आयी।जिन पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की करवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ