अझीलेश्वर तिवारी/ आदेश तिवारी
बलरामपुर । विकास खंड रेहरा बाजार के ग्रा.पं.जखौली के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान मंजू देवी की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी जिला बचत अधिकारी बलरामपुर व ग्राम पंचायत सचिव संजय मिश्रा की मौजूदगी में ग्रामीणों का कोरम पूरा होने पर खुली बैठक की कार्यवाही शुरू हुई । कोटेदार के लिए नंदनी सिंह व लोकेश चंद्र त्रिपाठी ने आवेदन किया । 213 ग्रामीणों ने नंदनी सिंह व 61 ग्रामीणों ने लोकेश चंद्र त्रिपाठी के पक्ष में समर्थन दिया । नंदनी सिंह के पक्ष में ज्यादा समर्थन होने के कारण नंदनी सिंह का कोटेदार के रूप में चयन हुआ । खुली बैठक में मंजू देवी प्रधान, संजय मिश्र ग्रा.पं.सचिव, अनिल तिवारी, रमेश चौहान, राजेंद्र प्रसाद, राम राज यादव, ओम प्रकाश, रती राम यादव, जमुना प्रसाद, मुन्नू चौहान, हंसराज सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ