अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेवरा के लेखपाल का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है । हल्का लेखपाल ने दो व्यक्तियों को अपने रिपोर्ट में मृत घोषित करते हुए बैंकों आख्या प्रेषित कर दी । संबंधित व्यक्तियों को इस बात की भनक तब लगी जब वह बैंक में जानकारी लेने पहुंचे तो अपने आप को मुर्दा पाकर आश्चर्यचकित रह गए और बैंक मैनेजर ने कहा कि आप जिंदा हो ।
जानकारी के अनुसार हलका लेखपाल ने दो जीवित किसानों को मृत घोषित कर दिया । पीड़ित किसानों ने लेखपाल के विरुद्ध थाना रेहरा बाजार में तहरीर दी है । थाना रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत जुवारा निवासी 65 वर्षीय गौरी शंकर पुत्र रघुराज व 50 वर्षीय मुनीजर पुत्र राम लखन ने रेहरा बाजार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल के पास प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कर्ज माफी योजना के बारे में आख्या मांगी गई थी । हम लोगों का फसली ऋण माफ होना था लेखपाल ने पांच 500रुपए दोनों लोगों से जांच रिपोर्ट लगाने के लिए मांगा था ना देने पर मृतक की होने की आख्या लगा दी । जब दोनों किसान सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा इटावा रेहरा बाजार कर्जमाफी पता करने गए तो बैंक मैनेजर ने पूछा आप जिंदा हैं । लेखपाल ने तो आप लोगों को मृतक का रिपोर्ट लगा कर भेज दिया । उक्त लेखपाल की कार्यशैली से क्षुब्ध दोनों किसानों ने थाना रेहरा बाजार में लेखपाल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । थानाध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है । हल्का लेखपाल गोमती प्रसाद वर्मा ने बताया पैसा मांगने का आरोप निराधार है । त्रुटिवश मृतक दर्ज हो गया होगा दोनों किसान जिंदा हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ