विश्वनाथ बाजार में हुई गोष्ठी व पौधरोपण
विश्वनाथगंज / प्रतापगढ ।देश में अहिंसा, प्रेम, प्रकृति और पर्यावरण से जोडने हेतु गौ कथा वाचक एंव गौ सेवक मोहम्मद फैज खॉन द्वारा लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक शुरू की गई भारत परिक्रमा 12000 किमी पद यात्रा के क्रम में जिला मुख्यालय से 10 अक्टूबर को इलाहाबाद के लिए रवाना हुई पद यात्रा का रास्ते में गोपालापुर में अधिवक्ता अशोक सिह व भुपियामऊ में वाशिष्ठ के प्रबंधक अवनीश मिश्र, युवा भाजपा नेता अच्युतानंद पाण्डेय व राजगढ पर महेन्द्रा युनाइटेड फाइनेंस के हरिओम दूबे, राकेश दूबे समेत वहा के तमाम कर्मियों ने स्वागत किया । इसके उपरान्त राजगढ में गायत्री शाक्ति पीठ के चंद्रिका सिह ने भव्य स्वागत कर जलपान कराने के साथ यात्रा को रवाना कर मोहम्मद फैज खॉन को अखण्ड ज्योति प्रदान कर सम्मान किया । इसके उपरान्त यात्रा विश्वनाथगंज बाजार पहुची तो वहा पर वारिष्ठ पत्रकार / पूर्व प्रधान शिवशंकर सिह के आयोजकतत्व में आयोजित गोष्ठी व पौधरोपण तथा भव्य स्वागत समारोह किया गया । इस दौरान आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए मोहम्मद फैज खॉन ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहने वाले सभी धर्म के लोग गौ को अपनी माता मानते है, इसके मूत्र व गोबर से न केवल वातावरण शुद्व होता है बल्कि गौ की सेवा से पृथ्वी को मजबूती मिलती है । उन्होने कहा कि गौ संरक्षण के साथ ही पृथ्वी सुरक्षित ।
सभी धर्म गाय का सम्मान करते है, जो लोग गौ हिंसा की बात करते है वे अपने धर्म को नही जानते । इस मौके पर मोहम्मद फैज खॉन के साथ जिला मुख्यालय से पद यात्रा में साथ चल रहे अधिवक्ता / पत्रकार शिवेश शुक्ल ने श्री खॉन के द्वारा शुरू की गई पद यात्रा का प्रंससा करते हुए कहा कि गाय और तुलसी दोनो मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, इसलिए गाय घर- घर पाले और ऑगन तुलसी का पौध रोपण करे इससे वातावरण शुद्व के साथ स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है । इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार / पूर्व प्रधान शिवशंकर सिह ने कहा कि दुनिया का कोई भी धर्म हिंसा का इजाजत नही देता, प्रकृति द्वारा उत्पन्न सभी जीवो की सुरक्षा व संरक्षण धर्म का उद्देय है । यह पद यात्रा धर्म के वास्ताविक स्वरूप को रेखांकित करते हुए प्रकृति प्रेम व प्रदूषण रहित समाज के स्थापना का संदेश दे रही है । श्री खॉन की यह पद यात्रा गंगा जमुनी तरजीह में एक सराहनीय कदम है । इस दौरान बाजार वासियों ने फैज का माला फूल से स्वागत किया और साथ मे बाजार में तुलसी का पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस दौरान प्रमुख रूप से मोहम्मद इब्राहिम, शास्त्री रामचन्द्र मिश्र, राम शिरोमणि मिश्र, मथुरा मिश्र, दिनेश मिश्र, रमेश बहादुर सिह, चन्द्रमणि तिवारी, रामबचन पाण्डेय, अनिल सिह, राजेश, शैलेन्द्र शुक्ल, मो राईस समेत आदि रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ