अमरजीत सिंह
फैजाबाद : रौनाही थाना सत्ती चौरा क्षेत्र सहजौरा निवासी 38 वर्षीय युवक रामलौटन उर्फ मुन्ना पुत्र पन्ना लाल की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया मृतक युवक बाजार से छत का पंखा बनवाकर लाया था जिसकी पंखडी लगाकर प्लग मे तार लगाकर चेक कर रहा था मोटर दोनों पांव के बीच और नंगे पैर होने के कारण करेंट मोटर मे उतर आया और युवक की घटना स्थल पर ही करेंट लगने से मौत हो गयीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ