अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:कस्बा रुदौली निवासी मोहम्मद मुमताज राईन ने आने वाले नगर पालिका चुनाव से सम्बंधित परिसीमन को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है कि नगर पालिका परिषद रुदौली के शेखाना दक्षिणी वार्ड संख्या 16 के आंशिक भाग का परिसीमन करके उसको कटरा वार्ड में शामिल किया गया है लेकिन वहां के वोटर शेखाना दक्षिणी में पूर्व की भांति बने हुए हैं और जो वोटर शेखाना दक्षिणी के हैं उन्हें कटरा वार्ड में जोड़ दिया गया है जिन्हें इसी क्रम में शेखाना दक्षिणी में होना था वह वोटर सोफियाना उत्तरी में सम्मिलित हो गए हैं और जिन वोटरों को सोफियाना उत्तरी में सम्मिलित होना चाहिए था वह वोटर शेखाना दक्षिणी में यथावथ बने हुए हैं इसके अतिरिक्त बीएलओ जो नए वैध वोटर हैं उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने में आनाकानी कर रहे हैं जिन्हें उपरोक्त सभी वोटरों को परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट को संशोधित कराकर शेखाना दक्षिणी वार्ड संख्या 16 वोटर लिस्ट भाग संख्या 10 तथा भाग 11को परिसीमन के अनुसार करवाने तथा नये मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने की मांग की है।साथ ही यह भी शिकायत की है कि बी एल ओ द्वारा डोर टू डोर वोटर लिस्ट का परीक्षण नहीं किया गया है इस लिए पुनः वोटर लिस्ट का परीक्षण डोर तो डोर कराया जाये


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ