अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर गांव निवासी मोहम्मद अबुजर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हलीम ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध अमल दरामद के सम्बंध में एक शिकायती पत्र तहसील दिवस में देकर ग्राम पंचायत भेलसर में वर्णित सरकारी भूमियों का राष्ट्रीय राज मार्ग सड़क परिवहन निगम एन एच28 द्दारा पुनर्ग्रहण के सम्बंध में दिनांक 6/6/ 17 व 7/6/17को अभिलेखों में अमल दरामद जांच अंकन व अमल दरामद विषय पत्र श्री मान जी को डाक वही क्रमांक 82/एस टी/भूमि पुनर्ग्रहण 2017 प्रेषित की है जिसको 7/6/17को डाक संख्या79पर प्राप्त किया गया है जिसे उक्त सम्बन्ध में भूलेख अधिकारी द्दारा मूल्यांकन अमल दरामद किया और कार्यवाही की गई यह कार्यवाही जिला स्तरीय तहसील स्तर से मूल्यांकन कर भूलेख अधिकारी व भूमि आध्यात्मिक अधिकारी को भेजी जा चुकी है जो किस अधिकारी द्दारा अमल दरामद की प्रकिर्या किस सक्षम अधिकारी द्दारा निर्गत किया जाएगा जिससे पुनर्ग्रहण की गई भूमि की अमल दरामद अंकित हो।जिससे प्रार्थी के प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो सके व ग्राम सभा के खाते में पैसा जमा हो सके जिससे राजस्व की हानि न हो सके ।वहीं प्रार्थी अबुजर का कहना कि गाटा संख्या 757जो पूर्व की है और वर्तमान गाटा संख्या 1438 /0,25 हेक्टेयर पूर्व में व वर्तमान में 0,25 हेक्टेयर है जिसमे से 0,10 हेक्टेयर चकमार्ग में व 0,35हेक्टेयर राष्ट्रीय राज मार्ग में और 0,13 हेक्टेयर एसडीएम रुदौली ने सोमोटो पट्टा दिया रुदौली तहसील क्षेत्र की एक महिला को जो रिकार्ड के अनुसार खतौनी में जमीन 0,25 हेक्टेयर आवंटित कर दी गई 0,58 हेक्टेयर आवंटित की गई तहसील में खेला जा रहा है यह खेल


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ