विद्यालय से गुरु जी नदारद ,कार्यवाही के आदेश
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जनपद की बिगड़ी शिक्षा ब्यवस्था को सुधरने का बीड़ा बेसिक शिक्षाअधिकारी रमेश यादव ने उठा लिया है । उन्होंने आज दूसरे दिन भी जनपद के परिषदीय विद्यालयों का तूफ़ानी औचक निरीक्षण किया । इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिवस का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटीस भी जारी करने का आदेश दिया ।बुधवार को बीएस ने ताबड़तोड़ 30 विद्यालयों का निरीक्षण करते हुये लगभग 12 अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की थी वही आज गुरुवार को स्कूल समय पर सदर ब्लॉक के 13 विद्यालयों का औचक दौरा किया जिसमे प्रा वि विजलीपुर प्रथम मे तैनात अमिता मिश्रा ,पिपरा मे ज्योति वर्मा व मीनाक्षी गुप्ता , प्रा वि सद्दोपूर की अनूपमा श्रीवास्तव के नदारद होने पर इनके एक दिन का वेतन काटते हुये अनुपस्थितका कारण बताओ नोटिस जारी किया है । साथ ही गन्गाडीह विद्यालय मे दर्ज 151 के सापेक्ष मात्र 70 छात्रों की उपस्थिति पर भडकते हुये इसे शिक्षक की कार्य के प्रति घोर लापरवाही करार दिया और गुरू जी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश भी दिया । जनपद के सरकारी स्कूलों की बेपटरी शिक्षा वेवस्था को सुधारने का इसे एक बेहतर प्रयास माना जा रहा है । स्थानीय अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव के इस प्रयास की सराहना करते हुये कहा है की वास्तव मे यदि ऐसे अधिकारी हर जनपद मे हों तो प्रदेश मे शिक्षा के लिहाज से पिछडा जनपद होने के धब्बे से मुक्ति मिल सकती है तथा शिक्षा का स्तर सुधर सकता है और गरीब के बच्चे भी कॉन्वेंट के विद्यार्थियों को न केवल टक्कर दे सकते हैं बल्कि गरीबों के भी अच्छे दिन इनके बच्चे शिक्षा के दम पर ला सकते हैं ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ